प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 6 दिन के विदेश दौरे से वापस भारत लौट चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे और विशेष सूत्रों कि माने तो मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी को मणिपुर के ताजा हालातों के बारे में जानकारी देने के लिए पीएम आवास पहुंचे थे। इससे पहले बीते रविवार को गृह मंत्री से एन.बीरेन सिंह ने मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि राज्य के हालात अब काबू में हैं और जल्द ही स्थिति में सुधार आएगा।
बताते चलें कि मणिपुर में हिंसा के चलते हाल बेहद खराब है। शाह ने पीएम को ताजा हालात की जानकारी दी। मणिपुर में हिंसा की स्थिति को देखते हुए इंटरनेट पर बैन को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है।
वहीं आज सुबह विदेश दौरे से वापस आये पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर लैंड होते ही पीएम मोदी ने जेपी नड्डा से सवाल पूछ लिया कि देश में क्या चल रहा है? इस पर जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर चल रहे तमाम कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने देश के ताजा राजनीतिक हालातों समेत तमाम विषयों पर पीएम को जानकारियों से अवगत कराया।
मणिपुर में हिंसा लगातार जारी है। सुरक्षाबलों और गुटों के बीच हिंसक झड़पें हो रही हैं। अब तक कई जाने जा चुकी हैं। मैतेई बनाम कुकी की लड़ाई अब सेना बनाम मैतेई और कुकी गुटों के बीच हो गई है। शनिवार को इम्फाल पूर्वी जिले में जो हुआ वह कंपा देने वाला था। उग्र भीड़ ने सुरक्षा बलों को घेर लिया। नतीजा यह हुआ कि सेना को पीछे हटना पड़ा। अगर ऐसा नहीं होता तो वहां लाशों के ढेर बिछ गए होते।