Voice Of The People

लोकसभा चुनाव को लेकर MP में बीजेपी ने फूंका चुनावी बिगुल, प्रधानमंत्री मोदी बोले – 2024 में BJP की प्रचंड जीत तय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी की मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भोपाल आए, जहां उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बजा दिया है। इस दौरान उन्होंने रानी कमलपत‍ि स्‍टेशन से वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जिसके बाद वे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम प‍हुंचे जहां उन्होंने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के अंतर्गत लगभग 10 लाख बूथों पर देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित कि‍या।

प्रधानमंंत्री मोदी ने सवाल के जवाब में कहा कि कार्यकर्ता के मन में और ज्यादा काम करने की भूख होना बड़ी बात। गांवों को विकसित करना होगा। गांव में हरियाली, सोलर एनर्जी, पानी पर काम करना होगा। दो साल में ये प्रयास होने चाहिए। इसे सरकार का काम नहीं मानें। जनता जनार्दन का काम सोचकर करें। बच्चे स्कूल से ड्रापआउट नहीं होंगे। इन कामों से आपका बूथ मजबूत होगा या नहीं होगा।

पीएम मोदी ने कहा, केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में जो कार्यक्रम हो रहे हैं और उसमें आप लोग (कार्यकर्ता) जो मेहनत कर रहे हैं उसकी जानकारियां लगातार मुझ तक पहुंच रही हैं। मैं जब अमेरिका और मिस्र में था, तो भी आपके प्रयासों के बारे में लगातार जानकारी मिलती रहती थीं। वहां से लौट कर आप लोगों से मिलना मेरे लिए ज्यादा सुखद है, आनंदायक है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब भी दिया। एक कार्यकर्ता के सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, बूथ स्तर पर कार्यकर्ता के अंदर सेवा भाव होना सबसे जरूरी है। पीएम ने कहा, बीजेपी के हर कार्यकर्ता के लिए देशहित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है। जहां दल से बड़ा देश हो, ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से बात करना मेरे लिए भी एक मंगल उत्सव है। मैं भी उत्सुक हूं।

SHARE

Must Read

Latest