पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत की मेजबानी में होने वाली SCO-CHH की 23वीं बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक का आयोजन 4 जुलाई 2023 को होगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने 30 जून को कहा कि SCO के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में भारत के प्रधानमंत्री ने मीटिंग में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के पीएम को निमंत्रण दिया था।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की है। प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ 4 जुलाई को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन की वर्चुअल बैठक में भाग लेंगे। एक बयान में इसने कहा कि शिखर सम्मेलन में शरीफ की भागीदारी दर्शाती है कि पाकिस्तान एससीओ को कितना महत्व देता है, जो क्षेत्रीय सुरक्षा और समृद्धि और क्षेत्र के साथ बढ़े हुए जुड़ाव के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह भारत की मेजबानी में SCO के शिखर सम्मेलन का हिस्सा होंगे। इस बात की जानकारी शुक्रवार को एक आधिकारिक घोषणा जारी करते हुए दी गई है।
बताते चलें की यूं तो SCO की बैठक अपने आप में काफी महत्व रखता है, उसमें सबसे खास बात ये है कि ये बैठक भारत में हो रही है और पकिस्तान के पीएम इसमें हिस्सा ले रहे है।