गुरुवार को जन की बात के यूट्यूब चैनल पर प्रदीप भंडारी का शो इलेक्शन की बात का स्पेशल एपिसोड रिलीज हुआ। इस एपिसोड में प्रदीप भंडारी ने पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों से बात की। प्रदीप भंडारी ने दिखाया की दिल्ली के कैंपों में इन हिंदू शरणार्थियों की स्थिति क्या है, जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर ये मुद्दा टॉप ट्रेंड बन गया।
Pradeep Bhandari’s special ground report on the condition of Pakistani Hindus refugees living in Delhi becomes a top talking point across all social media platforms.
Why is it important to improve the living conditions of Pakistani Hindu Refugees in India? Watch now -… pic.twitter.com/XnVAf61AFZ
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) June 29, 2023
साथ ही प्रदीप भंडारी ने कैंप्स में रह रहे तमान हिंदू शरणार्थियों से बात की। शरणार्थियों ने प्रदीप भंडारी को बताया की क्यों वो पाकिस्तान छोड़कर भारत आए। उन्होंने बताया की कैसे पाकिस्तान में उन्हें कुछ नहीं समझा जाता था। उन्होजे बताया की पाकिस्तान में उनकी बच्चियों के साथ बदसलूकी और रेप जैसी घटनाएं होती थीं। उन्हें उनके मूल अधिकारों से वंचित रखा जाता था। पूजा पाठ नहीं करने दिया जाता था। पाकिस्तान में हिंदू मतलब मुर्दा था।
एपिसोड रिलीज होते ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर चंद मिनट के अंदर चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया। थोड़ी देर में ही #PradeepBhandari ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा। ट्विटर पर लगातार लोग प्रदीप भंडारी की इस ग्राउंड रिपोर्ट की बात कर रहे थे। इस मुद्दे पर हजारों लोगों ने ट्वीट किया और प्रदीप भंडारी की इस रिपोर्ट को तारीफ की। साथ ही पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों की स्थिति पर भी अपनी आवाज रखी।
मीडिया पैनलिस्ट और एक्टिविस्ट केया घोष ने लिखा “अपनी जान, अपना धर्म बचाने और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान से भागे हिंदू अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को दिखाने वाला कितना साहसिक, आंखें खोल देने वाला कवरेज है। इसके लिए प्रदीप भंडारी को मैं पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकती। कोई आश्चर्य नहीं कि प्रदीप भंडारी आज ट्रेंड कर रहे हैं।”
What a bold, eye opening coverage depicting the plight of Hindu minorities who fled from Pakistan to save their lives, their Dharma and to secure the safety of the women.
Can’t thank you enough @pradip103.
Thanks @jankibaat1
No wonder Pradeep Bhandari is trending today. pic.twitter.com/GuvKvsJjux— Keya Ghosh (@keyakahe) June 29, 2023
पॉलिटिकल कीड़ा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा “किसी भी वामपंथी-उदारवादी पत्रकार को पाकिस्तानी हिंदुओं की स्थिति से कोई सरोकार नहीं है लेकिन प्रदीप भंडारी उनके लिए ज़मीन पर मौजूद हैं। पाकिस्तानी हिंदू पीएम मोदी के समर्थन के लिए उनके आभारी हैं। वे साथी भारतीयों से 2024 में उनके लिए वोट करने का आग्रह कर रहे हैं। उत्पीड़न की अपनी कहानियों को साझा करते हुए, वे पाकिस्तान में हिंदुओं द्वारा सही जाने वाली प्रताड़ना को दिखाते हैं।