Voice Of The People

समीर वानखेड़े ने तीसरा चैट बॉम्बे हाईकोर्ट में दिखाया; जानिए क्या है इस चैट में

समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट के सामने अपना तीसरा चैट जमा कर दिया है। शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट के सामने जब ये चैट दिखाया गया तो इसमें काफी कुछ सच सामने आया। इस चैट में समीर वानखेड़े के बॉस ज्ञानेश्वर सिंह प्रमुख गवाह किरण गोसावी को बचाने की सलाह दे रहे हैं।

आपको बता दें कि समीर वानखेड़े ने व्हाट्सएप चैट की पहली किश्त बॉम्बे हाईकोर्ट को दी थी। ये चैट समीर वानखेड़े और उनके उच्चाधिकारियों की थी। उसमें ज्ञानेश्वर सिंह समीर वानखेड़े को निर्देश दे रहे थे कि कैसे भी करके आर्यन खान को गिरफ्तार करना है और कोर्ट से कस्टडी भी लेनी है। इसी चैट से खुलासा हुआ था कि समीर वानखेड़े ने आर्यन खान को कानूनन गिरफ्तार किया था अपने उच्चाधिकारियों के कहने पर।

दूसरा व्हाट्सऐप चैट भी समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट को दिया था। यह चैट समीर वानखेड़े और शाहरुख खान के बीच था। इस चैट में शाहरुख खान आर्यन खान को बचाने की रिक्वेस्ट कर रहे थे। समीर वानखेड़े ने आर्यन खान पर कोई रहम नहीं दिखाया था। यह चैट भी समीर वानखेड़े के पक्ष में रह और इस चैट के वजह से समीर वानखेड़े को खुद को निर्दोष साबित करने में मदद मिली।

समीर वानखेड़े ने चैट की तीसरी किश्त भी शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में जमा किया। आपको बता दें कि आर्यन खान और किरण गोसावी के सेल्फी पर MVA के पूर्व मंत्री नवाब मालिक ने सवाल उठाया था। उसके बाद ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा था कि किरण गोसावी निर्दोष है। इतने बड़े एक्टर के बेटे के साथ कोई भी सेल्फी ले लेगा। इसके ऊपर कोई एक्शन ना हो। मगर बाद में ज्ञानेश्वर सिंह ने यूटूर्न लिया और आर्यन खान को बचाने में लग गए। मगर अब खेल समीर वानखेड़े के पक्ष में जाता दिख रहा है।

23 जून, 2023 को बॉम्बे हाईकोर्ट ने CBI को खरी खोटी सुनाई और CBI चाहती थी समीर वानखेड़े की अंतरिम जमानत रद्द कर दी जाए। लेकिन अदालत ने ऑब्सर्व किया कि CBI इस मामले में सही से जांच नहीं कर रही। आपको बता दें कि समीर वानखेड़े के ठिकानों पर रेड करने के बाद भी CBI को कुछ नहीं मिला। ऐसा कोई सबूत भी अभी तक नहीं मिला है जिससे यह साबित हो जाए कि समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान से रिश्वत लिया हो।

आपको बता दें कि कॉर्डेलिया क्रूज से आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। आर्यन खान अभिनेता शाहरुख खान के बेटे हैं। समीर वानखेड़े उस वक्त NCB मुम्बई के जोनल डायरेक्टर थे। वहीं ज्ञानेश्वर सिंह साउथ वेस्ट इंडिया के NCB के उपमहानिदेशक हैं। ज्ञानेश्वर सिंह ने ही आर्यन खान की गिरफ्तारी का प्लान ऑफ एक्शन समीर वानखेड़े को लिखित में दिया था।

आपको बता दें कि फिलहाल मामला अदालत में है और अदालत में इसकी सुनवाई होनी है। अब जब तीसरा चैट आ गया है तो देखना दिलचस्प होगा कि अदालत का रुख क्या होता है। फिलहाल तो बॉम्बे हाईकोर्ट की तरफ से समीर वानखेड़े को 5 जुलाई तक गिरफ्तारी से राहत मिली हुई है।

SHARE

Must Read

Latest