Voice Of The People

अजित पवार के NDA में शामिल होने पर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की कड़ी प्रतिक्रिया, कह दी ये बड़ी बात

एनसीपी नेता अजित पवार के बीजेपी शिवसेना सरकार में शामिल होने पर कई नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। एनसीपी नेता अजित पवार ने शरद पवार का साथ छोड़कर राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इस समारोह में अजित पवार के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी राजभवन में मौजूद थे वहीं इस पर अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है।

राज ठाकरे ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आज फिल्म थ्रोन ऑफ महाराष्ट्र के आखिरी सीन में ‘दिगु टिपनिस’ हुआ। शरद पवार उद्धव ठाकरे का बोझ उतारना चाहते थे, इसका पहला अंक आज पूरा हो गया। पवार (राष्ट्रवादी) की पहली टीम सत्ता के लिए रवाना हो गई, जल्द ही दूसरी भी सत्ता के कदम में शामिल हो जाएगी। ऐसे में देश के सामने जो खड़ा है वो है महाराष्ट्र की राजनीति का कीचड़।”

राज ठाकरे ने सवाल उठाते हुए कहा कि देश को ज्ञान देने वाले राज्य की राजनीति इतने निचले स्तर पर चली गई है। उन्होंने कहा कि यह देखकर मेरा दिल टूट जाता है यह सोचकर कि महाराष्ट्र के आगे और क्या है? उन्होंने लिखा कि क्या सत्ता के सिंहासन के लिए ये सब खेल ऐसे ही चलते रहेंगे या आने वाले चुनावों में महाराष्ट्र की जनता सत्ता की इस घिनौनी राजनीति को बंद कर देगी?

SHARE

Must Read

Latest