महाराष्ट्र के सियासत में चल रही खेल के बाद अब सबसे अहम सवाल सामने यही आ रहा है कि क्या अब अगला नंबर नीतीश कुमार की पार्टी जदयू का है।
कई राजनीतिक विश्लेषक ने दावा किया है कि नीतीश कुमार का भी होगा शरद पवार जैसा हाल, किसी भी वक्त जदयू में भी हो सकती है बगावत। हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर जदयू का विभीषण कौन होगा?
बताते चलें कि महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार से उन्हीं के भजीते अजित पवार ने बगावत कर दी। अजित पवार NCP को दो फाड़ कर अपने समर्थकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल होकर फिर से डिप्टी सीएम बन गए हैं।
नीतीश कुमार के अगुवाई में पटना में बैठक के बाद अभी विपक्षी एकता की दूसरी बैठक हो भी नहीं पाई थी कि बीजेपी ने एक चाल से विपक्षी दलों की इस महामुहिम को बड़ा झटका दे दिया है। एनसीपी लीडर शरद पवार जो कि विपक्षी एकता के लिए बड़ा चेहरा माने जा रहे थे, वह अब स्थिति में आ गए हैं कि परिवार बचाएं या फिर अपना वजूद।