Voice Of The People

हिंसा और आगजनी के बीच पश्चिम बंगाल में मतदान जारी; राज्यपाल CV बोस कर रहे हैं बूथों का दौरा

पश्चिम बंगाल में 22 जिला परिषदों, 9730 पंचायत समितियों और 63229 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान जारी है। इस बीच लगातार हिंसा और आगजनी की भी खबर लगातार आ रही है। पश्चिम बंगाल में सुबह वोटिंग शुरू होते ही कूच बिहार में मतदान केंद्र में तोड़फोड़ के बीच उपद्रवियों ने बैकेट पेपर भी जाला दिए।

पंचायत चुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से वोट डाले जा सके इसके लिए राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने मतदान केंद्रों जा जायजा लेने के लिए मतदान केन्द्रों की तरह निकल चुके हैं। राज्यपाल मतदान केंद्रों पर पहुंचने के बाद मतदाताओं और उम्मीदवारों से बात कर रहे हैं। मतदान केन्द्रों पर मतदताओं से राज्यपाल बातचीत करे रहे हैं।

बासुदेबपुर के श्याम नगर मतदान केंद्र से एक वीडियो भी सामने आया है। बताते चले कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के ऐलान के बाद से अब तक 22 लोगों की हत्या हो चुकी हैं। जिनमें से चार अकेले मुर्शिदाबाद जिले से बताई गई हैं।

आपको बता दें कि यह है कि यह घटना उसी दिन हुई जब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस जिले के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने के लिए मुर्शिदाबाद में थे। हालांकि, स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने आरोपों से इनकार किया है। बताते चलें कि राज्य में 8 जुलाई को मतदान के बाद 11 जुलाई को परिणाम आयेंगे।

Must Read

Latest