बीजेपी ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव प्रभारियों के नामों का खुलासा करने के साथ ही चुनावी बिगुल बजा दिया है। बीजेपी ने जिन दिग्गजों को चुनावी रण का सेनापति बनाया है, वह सियासत के धुरंधर है। वो अपने विरोधियों को पस्त करने में माहिर हैं। ये ऐसे नाम हैं जो परदे के पीछे रहकर भी चाणक्य की भूमिका में हमेशा नजर आते हैं।
दरअसल देश के पांच राज्यों में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश चुनाव प्रभारियों और सह-चुनाव प्रभारियों के नामों का ऐलान कर दिया है। राजस्थान की कमान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को सौंपी गई है। छत्तीसगढ़ में ओम प्रकाश माथुर, मध्य प्रदेश में भूपेंद्र यादव और तेलंगाना में प्रकाश जावड़ेकर को चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
बीजेपी ने चुनावी रणनीति के तहत राजस्थान में तीन दिग्गज नेताओं पर भरोसा जताया है। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को राजस्थान का चुनाव प्रभारी बनाया है। वहीं उनके सहयोग के लिए गुजरात के नितिन पटेल और हरियाणा के कुलदीप विश्नोई को सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। बीजेपी ने प्रह्लाद जोशी पर यूं ही दांव नहीं लगाया है। जोशी कई मौकों पर अपनी काबिलियत सिद्ध कर चुके हैं।
राजस्थान के रहने वाले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को बीजेपी ने मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। वह अभी मोदी कैबिनेट में श्रम एवं रोजगार मंत्री हैं। भूपेंद्र का नाता आरएसएस से रहा है। बीजेपी के संगठन में भूपेंद्र यादव की काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है। संघ से सीधा जुड़ाव होने के नाते यादव को स्वयंसेवियों का भी साथ मिलता है। 2013 में भूपेंद्र राजस्थान, 2017 में गुजरात, 2014 झारखंड और 2017 यूपी चुनाव में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। भूपेंद्र यादव को बीजेपी ने साल 2020 में बिहार विधान सभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी थी। यादव ने बिहार में पार्टी का वर्चस्व बढ़ाया और पार्टी ने बिहार में काफी सीटें जीतकर विरोधियों को पस्त कर दिया था।