2024 के लोकसभा चुनाव से पहले NDA और विपक्षी दलों के टूटने और जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में महाराष्ट्र में अजित पवार के साथ NCP का एक खेमा बीजेपी के साथ मिल गया। बिहार के राजनीतिक दलें भी इससे अछूती नहीं है। पिछले ही दिनों पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी ने राजद और जदयू का साथ छोड़ कर भाजपा के साथ NDA में शामिल हो गई।
पिछले कई दिनों से बिहार और दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा आम है कि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रामविलास) किसके साथ जाएगी? NDA या विपक्षी दलों के साथ। कयास ये लगाए जा रहे हैं कि चिराग पासवान भी अब पूरी तरह से NDA का हिस्सा बन जाएंगे। हालांकि चिराग पासवान के पार्टी के तरफ से इस पर अभी कोई बयान नहीं आया है।
इसी बीच रविवार को बिहार भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पटना में चिराग पासवान से मिलने पहुंचे। नित्यानंद राय श्री कृष्णा पूरी स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पहुंच कर चिराग पासवान से काफी लंबी बातचीत की। पार्टी के आधिकारिक एकाउंट से इस बातचीत की तसवीर को शेयर किया गया। राजनीतिक गलियारों में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की चिराग पासवान के साथ इस मुलाकात के काफी सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद चिराग पासवान पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे गठबंधन पर फैसले के लिए अधिकृत कर दिया है। वहीं मंत्री पद को लेकर चिराग ने कहा कि मंत्री बनना मेरी प्राथमिकता नहीं है। एनडीए में शामिल होने पर जमुई सांसद ने कहा कि अभी बातचीत चल रही है। अंतिम फैसला होने के पहले कुछ भी बोलना गठबंधन धर्म के लिए ठीक नहीं होगा।