राजधानी दिल्ली में मानसून की पहली भारी बारिश ने ही दिल्ली के सड़कों और गलियों में बाढ़ का रुप ले लिया। सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। ऐसे में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी विभागों के अफसरों की संडे की छुट्टी कैंसल कर ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर समस्या वाले इलाकों का इंस्पेक्शन करेंगे। दरअसल 24 घंटे से हाल ये है कि कई जगहों पर पानी लग गया और लोग भी मौज के मूड में आ गए। किसी ने गोवा वाला फील कहा तो किसी ने दिल्ली सरकार पर तंज कसे। एक स्कूल की दीवार भी गिर गई जिस पर विपक्ष दिल्ली सरकार को घेर रहा है।
दिल्ली के सबसे विकसित कहे जाने वाले लुटियंस जोन समेत पूरी दिल्ली ही डूबी नजर आ रही है। इंडिया गेट, पटेल चौक, अकबर रोड, सदर बाजार, मिंटो रोड, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, तिलक ब्रिज, नजफगढ, द्वारका समेत दिल्ली के ज्यादातर इलाके पानी से डूबे नजर आ रहे हैं। और तो और सदर बाजार, नजफगढ़ समेत दिल्ली के कई मार्केट भी पानी मे डूब गए हैं और दुकानों के अंदर भी पानी भर गया है।
करोल बाग में बारिश के दौरान जर्जर फ्लैट की छत गिर गई। इसकी चपेट में आने से रंजीत कौर महिला(60 वर्ष) नाम की की मौत हो गई। वहीं, दिल्ली में लोगों को हर जगह ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस का दावा है कि राजधानी की सड़कों पर 56 जगह पानी भरने, 6 जगह पेड़ गिरने और 5 जगह सड़कों पर गड्ढे होने से ट्रैफिक की चाल सुस्त रही।