Voice Of The People

देश के कई राज्यों में मानसून का कहर; प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई हाई लेवल बैठक; स्थिति का लिया जायजा

मानसून की बारिश उत्तर भारत के कई राज्यों में कहर बनकर बरप रही है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में स्थिति काफी भयावह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बारिश, बाढ़ और मानसून को लेकर हाई लेवल बैठक किया।

प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों और अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया और उन्हें जरूरी निर्देश भी दिए। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात की। उन्होंने भारत के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया।

आपको बता दें कि पीएम ने यह जाना कि प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें किस तरह काम कर रहीं हैं। पीएम ने राहत और बचाव अभियान को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देश दिए।

उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश के चलते हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के चलते कम से कम 22 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली और एनसीआर में रिकॉर्ड बारिश हुई है। इसके चलते स्कूलों को बंद करना पड़ा है। हिमाचल प्रदेश में नदियों के उफनाने से कई लोग फंस गए हैं।

SHARE

Must Read

Latest