Voice Of The People

बंगाल पंचायत चुनाव में ममता बनर्जी की TMC की बड़ी जीत, जानिए बीजेपी ने कहां किया अच्छा प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव नतीजों में तृणमूल कांग्रेस ने ग्राम पंचायतों की 35 हजार से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 9,545 सीट पर जीत दर्ज की है और 180 पर उसके उम्मीदवार आगे हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने 2,885 सीट पर जीत दर्ज की है और 96 ग्राम पंचायत सीटों पर आगे है। कांग्रेस ने 2,498 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत दर्ज की तथा 72 अन्य पर आगे है।

पंचायत चुनाव के नतीजे टीएमसी के खाते में आए लिकेन इस बार चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए काफी अच्छे है क्योंकि 2018 के पंचायत चुनाव में बीजेपी ने ग्राम पंचायत की 5779 सीटें जीती थीं। इस बार के ताजा आंकड़ों को देखें तो पार्टी अभी 9790 सीटों पर आगे है। मतलब आंकड़ों के हिसाब से बीजेपी इस बार बंगाल पंचायत चुनाव में दोगुना सीटें जीत रही है।

बंगाल पंचायत चुनाव 2018 के आंकड़ों को देखें तो ग्राम पंचायत में टीएमसी ने 38118 सीटों पर और बीजेपी ने 5779 सीटों पर जीत हासिल की थी। पंचायत समितियों में 8062 सीटों पर टीएमसी का कब्जा था। वहीं बीजेपी के पास 769 पंचायत समिति की सीटें थीं। पांच साल पहले हुए चुनाव में बीजेपी के पास महज 22 जिला परिषद की सीटें थीं और टीएमसी का 793 जिला परिषद सीटों पर कब्जा था।

BJP ने इस बार शुभेंदु अधिकारी के गढ़ माने जाने वाले नंदीग्राम और पूर्व मिदनापुर में अन्य जगहों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है। नंदीग्राम में टीएमसी के मुकाबले BJP के कब्जे में ज्यादा ग्राम पंचायतें आई हैं। हालांकि BJP के गढ़ माने जाने वाले उत्तर बंगाल में निराशाजनक प्रदर्शन रहा। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तर बंगाल की सभी आठ सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि 2021 के विधानसभा चुनाव में भी उत्तर बंगाल में BJP को बड़ी सफलता मिली थी। हालांकि 2018 के बंगाल पंचायत चुनाव की तुलना में BJP ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है।

आपको बता दे की, शाम चार बजे तक के आंकड़ों के हिसाब से TMC ने 12,518 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं 3,620 सीटों पर उसकी बढ़त है। वहीं बीजेपी ने 2,781 सीटों पर जीत दर्ज की और 915 सीटों पर उसको बढ़त है। बंगाल में कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीट हैं। इसमें से 959 पर लेफ्ट फ्रंट और 625 पर कांग्रेस को जीत मिली है।

SHARE

Must Read

Latest