प्रदीप भंडारी ने दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी का दौरा किया और सब्जी की महंगाई पर लोगों के राय इकट्ठे किए। विशेषकर टमाटर के दाम को लेकर आज भारत में हाहाकार मचा हुआ है। टमाटर की कीमत 220/किलो से ऊपर पहुंच चुका है।
प्रदीप भंडारी ने सब्जी मंडी में 100 से अधिक सब्जी के खरीददारों और विक्रेताओं से बात की। आज शाम जन की बात पर ये स्पेशल रिपोर्ट जारी किया जाएगा।
इस रिपोर्ट को लेकर जन की बात के दर्शकों में काफी उत्सुकता है। सभी ये जानना चाहते हैं कि आख़िर क्या हुआ और किन कारणों से टमाटर लोगों के किचन से कम हो रहे हैं।
प्रदीप भंडारी जब भी किसी मुद्दे को उठाते हैं या विष्लेषण करते हैं तो बहुत ही बारीकियों से करते हैं, और यही कारण है की उनकी ग्राउंड रिपोर्ट के लोग बहुत दीवाने हैं। आज शाम की रिपोर्ट की सभी उनके चाहनेवाले दर्शकों को बेसब्री से जरूरत है।