देश में एक और सीमा हैदर जैसा मामला आया है। लेकिन इस बार कहानी दूसरी है। दरअसल इस बार भारतीय महिला प्यार के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है। भारत की अंजू इश्क के चक्कर में वाघा बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गई। अब उसकी लव स्टोरी की भी खूब चर्चा हो रही है। यूपी के कैलोर की रहने वाली अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड और प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई।
प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए अंजू पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गई है। नसरुल्लाह वहीं रहता है और वो पेशे से एक मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव है। पाकिस्तान के लिए अंजू के वीजा की डिटेल्स भी सामने आई है, अंजू की पाकिस्तान यात्रा के लिए 4 मई को पाकिस्तान द्वारा वीजा जारी किया गया था। इस वीजा की वैलिडिटी 90 दिनों की है और उसने वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान में एंट्री की है। भारतीय लड़की अंजू का कहना है कि वह नसरल्लाह से प्यार करती है और उसके बिना नहीं रह सकती है।
अंजू पहले से ही शादीशुदा हैं और उसका नसरुल्लाह से शादी का कोई इरादा नहीं है। नसरुल्लाह की की फेसबुक पर अंजू नाम की एक भारतीय लड़की से दोस्ती हुई थी। अब वह लड़की नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा स्थित डीर बाला पहुंची है। स्थानीय पुलिस ने बताया है कि अंजू पाकिस्तान सरकार से अनुमति लेकर डीर बाला पहुंची है। वह 15 दिनों तक डीर बाला में रह सकती है।