एनआईए ने आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े आरोपी डॉ. अदनान अली सरकार को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को पुणे में कोंधवा में रेड डाली और वहां से डॉ. सरकार को अपनी कस्टडी में लिया। उसके पास से आईएसआईएस से जुड़े कई कागजात और इलेक्ट्रानिक उपकरण जब्त किए गए हैं।
एनआईए ने प्रतिबंधित वैश्विक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की हिंसक गतिविधियों को महाराष्ट्र में बढ़ावा देने के आरोप में कई लोगों को पकड़ा था। वहीं मुंबई की एक विशेष अदालत ने बीते शुक्रवार को आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार किए गए दो लोगों को फिर से राष्ट्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया। इससे पहले एजेंसी ने अदालत से कहा कि आरोपियों ने राजस्थान में दर्ज आतंकवाद से संबंधित मामले के अन्य आरोपियों को धन और आश्रय प्रदान किया था।
बताते चलें कि एनआईए ने गिरफ्तार पांचों आरोपियों के ग्रुप को ‘आईएसआईएस का महाराष्ट्र मॉड्यूल’ नाम दिया है। पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग जांच एजेंसियों ने महाराष्ट्र में बैठकर रची जा रही कई साजिशों का भंडाफोड़ किया। पुणे एटीएस ने पिछले हफ्ते दो आरोपियों मोहम्मद इमरान खान और मोहम्मद युनूस सैकी को अरेस्ट किया था।
इन दोनो आरोपियों का नाम जुबैर शेख और जुल्फिकार अली है जो उन चार लोगों में से थे, जिन्हें इस महीने की शुरुआत में एनआईए ने आईएसआईएस मॉड्यूल भंडाफोड़ मामले में पकड़ा था और वर्तमान में न्यायिक हिरासत में थे।