प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत मणिपुर के साथ खड़ा है। मैं राज्य के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि वहां शांति और प्रगति दोनों होगी। हम सामान्य स्थिति बहाल करने और महिलाओं की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पीएम मोदी ने कहा मणिपुर में अदालत का फैसला आया अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं, उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ। अनेक परिवारों ने अपनों को खोया है। महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्षम्य है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही हैं। जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं, करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा। मणिपुर फिर एक बार आत्मविश्वास से आगे बढ़ेगा।
कल संसद में विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, अविश्वास और घमंड इनके रग-रग में बस गया है। वे जनता के विश्वास को देख नहीं पाते। यह जो शुतुरमुर्ग दृष्टिकोण है इसके लिए देश क्या ही कर सकता है। जब घर में अच्छा होता है तो नजर न लगे उसके लिए काला टीका लगाते हैं। आज देश का जो मंगल, वाहवाही हो रही है उस पर मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि काले टीके के रूप में काले कपड़े पहनकर सदन में आकर इस मंगल को सुरक्षित करने का काम किया है।
विपक्ष के मणिपुर मुद्दे पर जारी हंगामे के दौरान मोदी ने मणिपुर की जनता को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि राज्य में जल्द शांति की बहाली होगी और राज्य फिर प्रगति की राह पर होगा। मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध हुआ और यह अक्षम्य है। केंद्र और राज्य सरकारें दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं।