Voice Of The People

रोजगार को लेकर अच्छी खबर, जून में ESIC से जुड़े 20 लाख नए सदस्य

जून 2023 में रोजगार के मार्चे पर अच्छी खबर आई है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) से जून में कुल 20.2 लाख नए एंप्लाइज जुड़े हैं। वहीं मई की बात करें तो में ESIC से जुड़ने वाले नये कर्मचारियों की संख्या जून के बराबर ही थी। वहीं अप्रैल 2023 में कुल 17.8 लाख लोगों इस स्कीम से जुड़े थे।

श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस साल जून में कुल 24,298 नई कंपनियों ने इस सोशल स्कीम के तहत खुद को रजिस्टर किया है। वहीं मई 2023 में कुल 24,886 नई कंपनियों ने योजना के तहत पंजीकरण कराया था।

आंकड़ों के अनुसार, युवाओं के लिए अधिक नौकरियों का पैदा हुई हैं। जून में जोड़े गए 20.27 लाख कर्मचारियों में से 9.77 लाख 25 साल के आयु वर्ग के हैं। यह कुल संख्या का 48.22 प्रतिशत बैठता है। जून में ईएसआईसी के साथ 3.87 लाख नई महिला सदस्य जुड़ी हैं। वहीं, इसी अवधि में 71 ट्रांसजेंडर कर्मचारी भी ईएसआईसी से जुड़े हैं।

Must Read

Latest