ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज ग्रीस पहुंच गए हैं। ग्रीस की राजधानी एथेंस में पीएम मोदी ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान आज कदम रखे। एयरपोर्ट पर भारतीय पीएम का भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान ढोल नगाड़े बजाए गए।भारतीय पीएम ने लोगों को निराश नहीं किया और गर्मजोशी के साथ उनसे मिले।
बताते चलें कि ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने एथेंस एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। हजारों की संख्या में लोग पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट पर पहुंचे।
40 साल बाद भारत का कोई पीएम ग्रीस पहुंचा है। इससे पहले 1983 में इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते ग्रीस का दौरा किया था। इससे पहले पीएम मोदी और ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने पंद्रहवीं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में द्विपक्षीय बैठक की।
पीएम मोदी अपने एक दिवसीय ग्रीस दौरे पर पीएम मोदी ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना साकेलारोपोउलोउ और पीएम किरियाकोस मित्सोताकिस से मुलाकात करेंगे और अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच भारत और ग्रीस के संबंधों में मजबूती लाने के साथ ही ट्रेड, इन्वेस्टमेंट, शिपिंग, माइग्रेशन, डिफेंस जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी और इन मुद्दों पर आगे काम करने के लिए रोड मैप भी तैयार किया जाएगा। ग्रीस के पीएम की तरफ से पीएम मोदी के लिए लंच का आयोजन भी किया जाएगा।