कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर निशाना साधा कि हमारी एक इंच जमीन पर किसी ने भी कब्जा नहीं किया है। उन्होंने कहा यह झूठ है क्योंकि चीन ने हजारों किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है। पिछले आठ दिनों से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में घूम रहे राहुल गांधी ने यहां एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लद्दाख एक रणनीतिक स्थान है। खासकर जब मैं पैंगोंग त्सो झील पर था, यह स्पष्ट है कि चीन ने भारत की हजारों किलोमीटर जमीन हड़प ली है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष की बैठक में कहा कि लद्दाख की एक इंच जमीन किसी ने नहीं ली है। यह एक झूठ है।
वहीं बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी के सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि राहुल ऐसे आधारहीन बयान देने में माहिर हैं। बीजेपी ने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए पूछा कि पंडित नेहरू ने दुश्मन चीन को हजारों टन चावल भेजे थे, उनका चीन के साथ आखिरकार रिश्ता क्या है।
सुधांशु त्रिवेदी बोले कि सबसे पुराने पंडित जी के खानदान के 53 साल के युवा भारत और चीन के बारे में अनर्गल बयान देने के आदि हो चुके हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर राहुल गांधी को चीन से जुड़ी बातों पर इतना प्यार क्यों आता है। वो बोले कि पंडित नेहरू ने तिब्बत पर कब्जे के समय चीन को खाना और रसद मुहैया कराई थी।
वो बोले कि जब चीन ने भारत पर हमला किया तब RSS ने भारत सरकार का साथ दिया जिसकी खुद नेहरू जी ने तारीफ की थी। वो बोले कि ये बिल्कुल सही है कि 1958 में चीन ने लद्दाख में भारत का 60 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र कब्जा लिया था।