नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। नीरज चोपड़ा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके उन्हें बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा, प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाया है। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें ना सिर्फ एक बेहतरीन एथलीट चैंपिॉयन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगह में उन्हें उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर आपको बधाई।
नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर दूर जैवलिन फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इसके साथ ही देश के इतिहास में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप मे गोल्ड मेडल जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
इससे पहले नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहला थ्रो फाउल हो गया था। लेकिन इसके बाद दूसरी कोशिश में नीरज ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।