चीन सरकार द्वारा जारी किए गए चीन के मानक मानचित्र के 2023 संस्करण पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का बयान सामने आया है। राहुल ने कहा कि मैं वर्षों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच ज़मीन नहीं गई वह झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने अतिक्रमण किया है।
कर्नाटक दौरे पर जाने के दौरान राहुल गांधी मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने बताया कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, वो सरासर झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है। राहुल बोले मैं हाल ही में लद्दाख से वापस आया हूं और वहां सब जानते हैं कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है।
राहुल बोले कि मैप की बात तो गंभीर है, लेकिन चीन ने सच में हमारी जमीन ले ली है और इस पर प्रधानमंत्री को कुछ कहना चाहिए। कांग्रेस सांसद बोले कि मैं लंबे समय से इस मुद्दे को उठाता रहा हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के मुद्दे पर देश को गुमराह किया है।
वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी चीन पर अनर्गल बयान दे रहे हैं, राहुल आधारहीन बयान देने में माहिर हैं। वो चीन से इतना प्यार क्यों करते हैं ये वही बता सकते हैं। राहुल का चीन से क्या रिश्ता है ? नेहरू जी ने चीन की मदद की थी, नेहरू ने चीन की सेना को चावल दिए थे। उस पर राहुल गांधी बोलेंगे क्या?