मुंबई में INDIA गठबंधन के 28 विपक्षी दलों के नेताओं का दो दिन के लिए जमावड़ा लगा है। बैठकों का दौर चल रहा है। मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में ये नेता 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी से टक्कर लेने की रणनीति पर चर्चा कर रहें है। आज बैठक का दूसरा दिन यानी अंतिम दिन है।
माना जा रहा है कि इस बैठक में आज गठबंधन के संयोजक, तमाम पदाधिकारियों और गठबंधन का झंडा व लोगो सामने आ सकता है। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं छाई रही। इस बीच मुंबई पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव से जब मायावती पर सवाल किया गया तो वो भड़क उठे।
दरअसल आरपीएल नेता रामदास अठावले ने मायावती का एनडीए में स्वागत करते हुए कहा था कि अगर वो एनडीए के साथ आने का फैसला लेती है तो हम उनका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि इसका फैसला एनडीए का नेतृत्व करने वाली बीजेपी पर निर्भर करता है कि वो मायावती को साथ आने के लिए आमंत्रित करे।
बताते चलें कि गुरुवार को चर्चा के दौरान फैसला किया गया कि कोऑर्डिनेशन कमेटी में कम से कम चार ग्रुप शामिल होंगे, जिनमें एक गठबंधन के संयुक्त कार्यक्रम की योजना बनाने के लिए, दूसरा कार्य योजना तैयार करने के लिए और तीसरा सोशल मीडिया को संभालने के लिए बनेंगे। इसके अलावा एक टिम रिसर्च और डेटा एनालिसिस में शामिल होंगी।