जम्मू के राजौरी जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है। वहीं दूसरी तरफ सेना का एक जवान शहीद हो गया है। इसके अलावा एक पुलिस एसपीओ सहित तीन घायल हुए हैं। शहीद हुए सेना के जवान की पहचान सेना के 63 आरआर के राइफलमैन रवि कुमार के रूप में हुई है। वहीं तीन अन्य घायल सुरक्षा कर्मियों की पहचान मोहम्मद अशरफ के रूप में की गई है। कांस्टेबल मोहम्मद रफीक और कांस्टेबल मोहम्मद इकबाल भी घायल हुए हैं।
बताते चलें कि कुछ समय के अंतराल में ही राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों में इस साल हुई मुठभेड़ में लगभग 26 आतंकवादी मारे गए और 10 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर आतंकवादी सीमा पार से इस ओर घुसने का प्रयास करते समय मारे गए।
ऑपरेशन के दौरान 21 आर्मी डॉग यूनिट में शामिल भारतीय सेना के कुत्ते केंट की भी मौत हो गई है। छह साल की मादा लैब्राडोर डॉग ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन के दौरान उसे गोली लगी। मृतक डॉग केंट भाग रहे आतंकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहा था। तभी उसको गोली लग गई।
सेना के अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में एक जवान घायल हुआ था, जबकि आतंकवादियों को मार गिराने के लिए मुठभेड़ स्थल के लिए अतिरिक्त बल रवाना कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने बीते सोमवार शाम को भी पटराडा इलाके के वनक्षेत्र में एक तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया था और दो लोगों की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए कुछ गोलियां भी चलाई थी।