कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि ”महिला आरक्षण बिल बढ़िया है लेकिन हमें दो फुटनोट मिले हैं कि जनगणना और परिसीमन उससे पहले करने की जरूरत है। इन दोनों में कई साल लगेंगे। सच तो यह है कि आरक्षण आज ही लागू हो सकता है, यह है कोई जटिल मामला नहीं है लेकिन सरकार ऐसा नहीं करना चाहती है।
उन्होंने कहा सरकार ने इसे देश के सामने पेश किया है लेकिन इसे अब से 10 साल बाद लागू किया जाएगा, कोई नहीं जानता कि यह लागू भी होगा या नहीं। यह एक ध्यान भटकाने वाली रणनीति है, ध्यान भटकाने वाली रणनीति है”।
उन्होंने कहा सरकार को महिला आरक्षण को आज ही लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा, अगर सरकार को विधेयक को लागू करना है तो अभी करे, इसके लिए परिसीमन क्यों? महिला आरक्षण बिल आज से ही लागू किया जा सकता है। इस दौरान राहुल ने कहा कि बिल में दो कमियां हैं। 10 साल बाद बिल पास हुआ है।
उन्होंने कहा पीएम मोदी ने ओबीसी के लिए क्या किया? मैं ये जानना चाहता हूं कि क्या देश में ओबीसी 5 फीसदी है। ओबीसी जितने हैं उतनी भागीदारी मिलनी चाहिए।