Voice Of The People

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंकित बैयनपुरिया के साथ किया श्रमदान, स्वच्छता को लेकर देशवासियों को किया जागरूक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया। उनके साथ मशहूर यूट्यूबर अंकित बैयनपुरिया ने भी साफ-सफाई की। इसका एक वीडियो पीएम ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा किया है।

पीएम ने कहा की आज जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है , अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया है। स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए है।

वीडियो में पीएम मोदी को अंकित बैयनपुरिया के साथ बात करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने पूछा कि आप फिटनेस के लिए इतनी मेहनत करते हैं, इसमें स्वच्छता अभियान कैसे मदद करेगा? इस पर अंकित ने कहा कि वातावरण को स्वस्थ्य रखना भी हमारा कर्तव्य है, वो स्वस्थ है तभी हम स्वस्थ हैं।

पीएम ने आगे सवाल किया कि सोनीपत के लोगों में स्वच्छता के प्रति कैसा विश्वास है? तो बैयनपुरिया ने कहा कि पहले से ज्यादा अब लोग स्वच्छता के प्रति जोर दे रहे हैं। उन्होंने आगे पूछा कि फिजिकल एक्टिविटी के लिए कितना समय देते हैं?

इस पर अंकित ने कहा की मैं चार से पांच घंटे प्रतिदिन एक्सरसाइज करता हूं। मुझे देखकर लोग प्रोत्साहित होते हैं कि आप कैसे इतने समय तक अभ्यास कर लेते हो, तो यह सुनकर अच्छा लगता है। इस पर पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा की मैं ज्यादा एक्सरसाइज नहीं करता जितना रोजमर्रा के लिए चाहिए होता है।

पीएम ने आगे कहा की मैं अनुशासन का पालन करता हूं। हालांकि आजकल मैं दो बातों का ध्यान नहीं रख पा रहा हूं, एक खाना और दूसरा सोना। जितना मुझे सोना चाहिए, मैं उतना समय अपनी नींद को नहीं दे पा रहा हूं। इस पर अंकित बोले कि हां देश को सुलाने के लिए आपको जागना पड़ता है।

बताते चलें कि अंकित बैयानपुरिया को अंकित सिंह के नाम से भी जाना जाता है इनका जन्म 31 अगस्त को बयानपुर, सोनीपत, हरियाणा में हुआ था। उन्होंने 10वीं कक्षा तक अपनी प्राथमिक शिक्षा के लिए गवर्नमेंट हाई स्कूल, बयानपुर लहरारा में दाखिला लिया। इसके बाद, उन्होंने अपनी 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए साल 2013 से साल 2015 तक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन, सोनीपत में कला स्ट्रीम में अध्ययन किया।

अंकित ने बाद में बीएम की डिग्री हासिल करने के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में दाखिला लिया। बाद में वह फिटनेस एक्सपर्ट के तौर पर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुए।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest