Voice Of The People

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्वालियर दौरा, मध्यप्रदेश को देंगे कई बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्वालियर से 19 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मध्य प्रदेश को देने जा रहे हैं। जिसमें 2.21 लाख पीएम आवासों में गृह प्रवेश होगा। इंदौर में मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क का शिलान्यास सहित प्रदेशवासियों को कई सौगातें मिलेंगी। पीएम मोदी आज करीब 2.55 पर ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे इसके बाद वे हेलीकाप्टर से मेला मैदान के करीब बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचेंगे।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है। सीएम मोदी की जनसभा के लिए खास मंच तैयार किया गया है। इस मंच में ग्वालियर की विरासत से जोड़ते हुए पेंटिंग के साथ तैयार किया गया है। जिस पर ग्वालियर दुर्ग की पेंटिंग्स लगी हुई है। ग्वालियर व्यापार मेले के ग्राउंड में जनसभा के लिए पांच डोम तैयार हो गए है। जिसमें 29 एलईडी लगाकर डोम के अंदर प्रधानमंत्री मोदी का लाइव कार्यक्रम दिखाया जायेगा। डोम में 36 ब्लॉक अंदर बनाए गए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था में 4 हजार से अधिक जवान मैदान पर रहेंगे। बारिश के मौसम को देखते हुए वाटर प्रूफ डोम लगाए गए हैं। पीएम मोदी की सभा में एक लाख लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर पांच डोम तैयार किए गए हैं। इस डोम के अंदर 29 एलईडी टीवी लगाकर लाइव कार्यक्रम दिखाया जायेगा। डोम के अलग-अलग बैठक व्यवस्था बनाई गई है। ब्लॉक क्रमांक चार में वीआइपी बैठेंगे। ब्लॉक तीन में पत्रकारों के लिए जगह रहेगी। शेष ब्लॉक आम जनता के लिए रहेगा।

बताते चलें कि इसके अलावा प्रधानमंत्री दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे राजस्थान में पीएम मोदी लगभग 7,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा मेहसाणा – भटिंडा- गुरदासपुर गैस पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest