मध्यप्रदेश का इंदौर शहर प्रदेश का सबसे बड़ा इंडस्ट्रीयल और कमर्शियल हब है। अब इसे रेलवे का सबसे बड़ा हब बनाए जाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई कार्य किए जा रहे हैं वहीं ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा किया जा रहा है। सबसे ज्यादा सेमी हाईस्पीड वंदे भारत की संख्या बढ़ाई जा रही है।
कुछ दिनों पहले ही इंदौर से मुंबई, सूरत और अन्य शहरों तक के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाने की खबर सामने आई थी। वहीं अभी हाल ही में इंदौर से भोपाल तक चलाई जा रही वंदे भारत ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाएं जाने की खबर सामने आई है। इसकी जानकारी खुद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा अपने ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर कर दी गई है।
विगत दिनों इंदौर प्रवास पर आए माननीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से मैंने इंदौर से भोपाल तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाने का आग्रह किया है।
माननीय रेलमंत्री जी ने मेरे आग्रह को स्वीकार कर लिया है और कल से ही वंदे भारत ट्रेन इंदौर से नागपुर तक जायेगी।…
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) October 8, 2023
कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा, “विगत दिनों इंदौर प्रवास पर आए माननीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से मैंने इंदौर से भोपाल तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाने का आग्रह किया है। माननीय रेलमंत्री जी ने मेरे आग्रह को स्वीकार कर लिया है और कल से ही वंदे भारत ट्रेन इंदौर से नागपुर तक जायेगी। रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का हार्दिक आभार एवं इंदौरवासियों को बधाई।”