चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के लिए चुनावी शंखनाद करते हुए तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनावी तारीखों का ऐलान किया। बताते चलें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होंगे।
मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होगा, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा। तेलंगाना में 30 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर को चुनाव होंगे, 3 दिसंबर को पांचों राज्यों के चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पांच राज्यों के 679 विधानसभा सीटों में 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। पांच राज्यों में 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को वोटिंग लिस्ट जारी होगी, 23 अक्टूबर तक वोटिंग लिस्ट में सुधार का मौका मिलेगा।
बताते चलें कि चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही वोटिंग युद्ध का काउंटडाउन शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 200, तेलंगाना की 119, छत्तीसगढ़ की 90 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए वोटिंग होगी।