इजरायल के हमलों में अब तक 1500 लोगों की मौत हुई है। यूएन के मुताबिक अब तक 4.3 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं। वहीं इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी के पास अपने टैंक तैनात कर दिए हैं। ऐसे में सेना ने शुक्रवार को गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों को जगह खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया है।
बताते चलें कि इजरायल का दावा है कि उसने हमास के 3600 से ज्यादा ठिकानों पर तबाह कर दिया है। UN के मुताबिक 23 लाख की आबादी वाले गाजा में हवाई हमलों के चलते लोग अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हैं।
गाजा पट्टी में इजरायली एयरफोर्स की हमास के ठिकानों पर बमबारी जारी है। इजरायली हमले में गाजा पट्टी पर 6000 से ज्यादा बम गिराए हैं। इजरायल का दावा है कि उसने हमास के 3600 से ज्यादा ठिकानों पर तबाह कर दिया है।
वहीं फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि इजरायल की बमबारी में अब तक 1,537 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 500 बच्चे और 276 महिलाएं हैं। वहीं हमास के हमले में अब तक 1300 इजरायली मारे गए हैं। हमास ने लगभग 150 इजरायलियों को बंधक बना रखा है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया है कि इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध की वजह से 4.23 लाख फलस्तीनी बेघर हुए हैं। दुजारिक ने बताया कि गाजा में संयुक्त राष्ट्र के तहत चलाए जाने वाले 92 स्कूलों में करीब 2,18 लाख लोगों ने शरण ली हुई है।