मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और 17 नवंबर को यहां वोटिंग है। वोटिंग से पहले प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं, वहीं इंदौर विधानसभा एक की सीट मध्य प्रदेश की चर्चित सीटों में से एक है, जहां बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय को केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव लड़ने के लिए उतारा है। बीते रविवार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इंदौर दौरे पर पहुंचे, वहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
कैलाश विजयवर्गीय ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बताया ऊर्जा का केंद्र बताया। उन्होंने कहा राजनीति ममें काम करते हुए कभी कभी निराशा आ जाती है तो बैठ जाते हैं। राजनाथ सिंह जी के पास और उसके बाद उनकी बातों से जी ऊर्जा और मोटिवेशन मिलता है, वह अद्वितीय होता है।
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कैलाश विजयवर्गीय की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय की ईमानदारी के बारे में कोई माई का लाल ऊंगली नहीं उठा सकता। इंदौर को देश का विकसित क्षेत्र बनाने में कैलाश जी का विशेष योगदान है।
उन्होंने कहा इंदौर के लोग पोहा जलेबी भी बड़े चाव से खाते हैं जो पोहा जलेबी खाता है इनडोर और जो नहीं खाता वह आउटडोर। मध्यप्रदेश को देश का दिल कहा जाता है और इस मध्यप्रदेश के दिल की धड़कन अगर कोई है तो वह है इंदौर और इसमें भी कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेता हैं।