राजस्थान विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान गुरुवार यानि आज शाम को थम जाएगा। प्रचार अभियान के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जयपुर में एक प्रेस कान्फ्रेंस की और सीएम गहलोत पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि मैंने पूरे राजस्थान का दौरा किया है और विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि राजस्थान में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की बन रही है।
कन्हैया लाल की हत्या का जिक्र
गृह मंत्री ने उदयपुर में पिछले साल हुई टेलर कन्हैया लाल की हत्या का जिक्र करते हुए गहलोत सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा गहलोत सरकार ने अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कन्हैया लाल के केस की रफ्तार जानबूझकर धीरे की।
गृह मंत्री ने आगे कहा की “5 साल में, राजस्थान में अगर सबसे खराब स्थिति किसी की रही है तो महिलाओं और दलितों की रही है। गहलोत सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति चरम सीमा पर है। 5 साल में छबड़ा, भीलवाड़ा, करौली, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, नोहर, मेवात, मालपुरा, जयपुर में सुनियोजित दंगे हुए हैं। वोटबैंक पॉलिटिक्स के कारण गहलोत सरकार ने दंगाइयों पर कोई ठोक कार्रवाई नहीं की।”
A member of the Muzlim community approached Kanhaiya Lal, informing him about a post made from his phone. Kanhaiya Lal handed over his phone, instructing to delete the post. After its deletion, the ndividual filed a complaint against Kanhaiya.
Subsequently, a group gathered near… pic.twitter.com/H0AaWV1adB
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) November 22, 2023
एक दिन पहले प्रदीप भंडारी ने किया था खुलासा
आज जिस कन्हैयालाल केस का जिक्र गृह मंत्री अमित शाह ने किया उसकी सच्चाई एक दिन पहले ही प्रदीप भंडारी ने जन की बात के यूट्यूब चैनल पर दिखाई थी। प्रदीप भंडारी ने कन्हैया लाल के बेटे का इंटरव्यू लिया था जिसमे उनके बेटे ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। जिसके बाद ये साबित हो जाता है की कट्टरपंथियों ने साजिश के तहत बेरहमी से कन्हैया लाल की हत्या की थी। जिसके बाद राजस्थान सरकार से भी कुछ खास मदद नहीं मिली थी।