Voice Of The People

ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा अडानी ग्रुप, जानिए गौतम अडानी कैसे कर रहे रणनीति पर काम

अडानी समूह आने वाले दिनों में ग्रीन एनर्जी बिजनेस पर काफी ध्यान देने वाला है। ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में समूह भारत को काफी आगे ले जायेगा।इसके लिए समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने खास रणनीति तैयार की है। ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन की इस रणनीति के तहत समूह आने वाले सालों में बड़े स्तर पर पौधे लगाएगा और भारी-भरकम निवेश करेगा।

अडानी समूह ने 13 दिसंबर को एक बयान में बताया है कि वह ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन को हासिल करने के लिए अगले एक दशक में 100 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम निवेश करने वाला है। इसके अलावा समूह की तैयारी 2030 तक 10 करोड़ पौधे लगाने की भी है।

इससे पहले 5 दिसंबर को समूह ने बताया था कि अडानी ग्रीन एनर्जी ने इंटरनेशनल बैंकों से 1.36 बिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की है। एक बयान में कंपनी ने बताया था कि इस फंडिंग का इस्तेमाल गुजरात के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्युएबल एनर्जी पार्क बनाने में किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि 1.36 बिलियन डॉलर की ये फंडिंग कुल 3 बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाने के लक्ष्य का हिस्सा है।

वहीं नवंबर में कंपनी ने कहा था कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने 14,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बनाई है और वित्त वर्ष 2024 में 11 गीगावॉट की परिचालन क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है। ग्रीन एनर्जी के सीईओ अमित सिंह ने निवेशक मीट में कहा था कि कंपनी के पास सौर, पवन तथा हाइब्रिड क्षमता में 8.4 गीगावॉट का परिचालन नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) खंड है।

अडानी ग्रुप का सोलर एनर्जी क्षमता बढ़ाने पर फोकस है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी सोलर मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को 10 गीगावॉट तक करने पर काम कर रहा है। वर्तमान में कंपनी के पास 4 गीगावॉट की क्षमता है। इससे करीब 13 हजार नई नौकरियां भी पैदा होंगी।

बता दें कि Adani Green Energy अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोलर PV डेवलपर बन गया है। मरकॉम कैपिटल ग्रुप की एनुअल ग्लोबल रिपोर्ट में दुनिया के सबसे बड़े सोलर PV डेवलपर्स की लिस्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में AGEL के शानदार प्रदर्शन और योगदान के चलते इसे दुनिया के प्रमुख सोलर PV डेवलपर्स में दूसरा स्थान मिला है। ऑपरेशनल, अंडर कंस्ट्रक्शन और अवॉर्डेड (PPA-कॉन्ट्रैक्टेड) प्रोजेक्ट को मिलाकर कुल 18.1 GW की कुल सोलर कैपेसिटी के साथ AEGL ने ग्लोबल सोलर एनर्जी सेक्टर में अपनी मजबूत उपस्थिति बना ली है। 41.3 GW की क्षमता के साथ फ्रांस की टोटल एनर्जीज पहले पायदान पर है।

SHARE

Must Read

Latest