Voice Of The People

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा को मिली जान से मारने की धमकी, Urban Naxals पर साधा निशाना

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा को मोबाइल नंबर 6205817187 से जान से मारने की धमकी मिली है। ये जानकारी सिन्हा ने सोशल मीडिया एक्स पर साझा किया, जिसमें उन्होंने मुंबई पुलिस को टैग करते हुई पूरी जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि उन्हें उपरोक्त मोबाईल नंबर से कॉल करके जान से मारने की धमकी के साथ साथ गालियां भी दी गई। उन्हें बीजेपी वाले कहकर गालियां दी जा रही थी।

बताते चलें कि तुहिन सिन्हा सबसे अधिक बिकने वाले लेखक और राजनीतिज्ञ हैं, जिन्हें सबसे विपुल भारतीय लेखकों में से एक माना जाता है। फिलहाल तुहिन बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रवक्ता हैं, और प्रवक्ता के तौर पर पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं। तुहिन एक पटकथा लेखक भी हैं और उन्होंने भारतीय टेलीविजन पर कई शीर्ष रैंकिंग वाले टीवी धारावाहिकों में काम किया है।

उन्होंने एक बार स्टार टीवी पर लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी लिखी थी। उनका लक्ष्य युवाओं को उनके राजनीतिक अलगाव से बाहर लाना है।

Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest