15 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के ग्रेजुएट्स के बीच बेरोजगारी दर एक साल पहले के 14.9 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 2022-23 में 13.4 प्रतिशत हो गई है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा नवीनतम आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के अनुसार चंडीगढ़ में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के ग्रेजुएट्स के बीच सबसे कम बेरोजगारी दर है। ये अभी 5.6 प्रतिशत है। वहीं 2022-23 की अवधि के दौरान 5.7 प्रतिशत बेरोजगारी दर के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर है।
आंकड़ों से पता चला है कि अंडमान और निकोबार द्वीप में सबसे अधिक बेरोजगारी दर 33 प्रतिशत दर्ज की गई है। इसके बाद लद्दाख में 26.5 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश में 24 प्रतिशत है। बड़े राज्यों में, राजस्थान में 23.1 प्रतिशत की बेरोजगारी दर दर्ज की गई, जबकि ओडिशा में 21.9 प्रतिशत की दर देखी गई।
बेरोजगारी दर को बेरोजगारी के रूप में भी जाना जाता है। श्रम बल डेटा पर अधिक लगातार अपडेट के महत्व को पहचानते हुए राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) ने अप्रैल 2017 में आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) की शुरुआत की।