जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी आज मुंबई में हैं। वह आज शाम 6 बजे ‘Anvikshiki Vichar Manch’ को संबोधित करेंगे। उन्होंने ये जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर साझा की।
प्रदीप भंडारी ने लिखा कि उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है की उन्हें बुद्धिजीवियों और विचारकों की एक चुनिंदा सभा को संबोधित करने का मौका मिला है। उन्होंने आगे लिखा की मैं हाल ही में संपन्न राज्य चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के विषय पर अपनी विचार साझा करूंगा, क्योंकि माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत के लोगों से तीसरा कार्यकाल चाहते हैं।
I will be addressing a select gathering of intellectuals and thinkers at 'Anvikshi Vichar Manch' in Mumbai today at 6 PM. I will speak on 'Recently Concluded State Elections & What it Means for May 2024 as Honorable PM @narendramodi seeks third term from the people of India.'
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) December 23, 2023
प्रदीप भंडारी ने बताया कि मुंबई मेरा सबसे पसंदीदा शहर है और काफी उत्सुक हूं इस कार्यक्रम को लेकर। बताते चलें कि प्रदीप भंडारी वरिष्ठ पत्रकार के तौर पर अपनी बात और सवाल को प्रखरता के साथ रखा करते हैं। बतौर चुनाव विश्लेष्क भारत के 400 से ज्यादा लोकसभा का दौरा कर चुके हैं और 39 चुनावों का सटीक विष्लेषण कर चुके हैं।