Voice Of The People

मोदी सरकार में कश्मीर बन रहा पर्यटकों का हब, सैलानियों का आंकड़ा जानकर हैरान रह जाएंगे

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि इस साल कश्मीर में करीब 2 करोड़ पर्यटक आये, जो घाटी में बेहतर सुरक्षा स्थिति का संकेत देता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठा रही हैं। कठुआ जिले में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि सुरक्षा स्थिति बिगड़ रही है।

मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘ इस साल लगभग दो करोड़ पर्यटक कश्मीर आए। यह संख्या घाटी में बेहतर सुरक्षा स्थिति के बारे में खुद बयां करती है। पर्यटक किसी भी स्थान पर यह सुनिश्चित करने के बाद ही जाते हैं कि वह उनके और उनके परिवार के लिए सुरक्षित है।’’

पुंछ जिले में आतंकवादियों ने गुरुवार को सेना के दो वाहनों को निशाना बनाकर हमला किया था, जिसमें 5 सैनिक शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए। इस बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘हम इस प्रकार की घटनाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं और संबंधित एजेंसियां इनका मुकाबला करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही हैं।’’

Must Read

Latest