बुधवार को अडानी ग्रुप की बड़ी जीत हुई। सुप्रीम कोर्ट ने अडानी ग्रुप को बड़ी राहत देते हुए सेबी की जांच में दखल देने से इनकार कर दिया। कंपनी के चेयरमैन गौतम अडानी ने भी ट्वीट कर सत्यमेव जयते लिखा। वहीं प्रदीप भंडारी ने एक वीडियो के माध्यम से बताया कि किस प्रकार से अडानी ग्रुप को टारगेट करने की लगातार साजिश हुई लेकिन अब लगातार ग्रुप की जीत हो रही है।
प्रदीप भंडारी ने कहा, ” हिंडेनबर्ग एक रिपोर्ट लेकर आया कि अडानी ग्रुप स्टॉक प्राइस मैनिपुलेशन करता है और इसी को लेकर देश के कुछ राजनीतिक लोग और कुछ एक्टिविस्ट सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए और हल्ला मचाने लगे कि अडानी ग्रुप गलत कर रहा है। अब सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए बता दिया कि सेबी की जांच सही दिशा में है। सेबी ने अपनी जांच में कहा है कि अडानी ग्रुप ने कोई भी स्टॉक प्राइस मैनिपुलेशन नहीं किया है और अब सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि सेबी की जांच में कुछ भी गलत नहीं है और वह सही दिशा में है।”
प्रदीप भंडारी ने आगे कहा, “जिन लोगों ने अडानी ग्रुप के खिलाफ मामला उठाया था, उन्होंने कहा कि सेबी की जांच सही दिशा में नहीं है और एक एसआईटी का गठन हो। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी मांग को खारिज कर दिया। अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अडानी ग्रुप के खिलाफ कुछ भी गलत नहीं है कि उसने स्टॉक प्राइस मैनिपुलेशन किया है।”
प्रदीप भंडारी ने और बड़ी बातें अपनी वीडियो में कहीं और बताया है कि किस प्रकार से सुप्रीम कोर्ट ने उन लोगों को निराश कर दिया जो अडानी ग्रुप के खिलाफ लगातार साजिश रच रहे थे।
Big win for Adani Group!
Hindenburg-Soros lobby shudders as the #SupremeCourt calls for a probe against Hindenburg's 'short-selling' agenda! Will the 'Hidden Hand' behind the Hindenburg report be exposed in 2024?
Watch Pradeep Bhandari's NUANCED ANALYSIS on today's Supreme… pic.twitter.com/CL9KBIdOwF
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) January 3, 2024