मुकेश अंबानी को पछाड़ गौतम अडानी अब एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी 97.6 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 12वें स्थान पर हैं, जबकि अंबानी 13वें स्थान पर आ गए हैं। अनकी कुल संपत्ति 97 अरब डॉलर है।
वहीं मुकेश अंबानी अरबपतियों की लिस्ट में 12वें पायदान से खिसकर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की संपत्ति 97 अरब डॉलर है। पिछले 24 घंटे के दौरान इनकी नेटवर्थ में 665 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।
बताते चलें कि अडानी ग्रुप के मालिक और अब भारत के सबसे अमीर व्यक्ति अरबपतियों के लिस्ट में 12वें नंबर पर आ चुके हैं।गुरुवार तक ये इस लिस्ट में 14वें नंबर पर थे, लेकिन 24 घंटे में जबरदस्त कमाई के कारण इनकी नेटवर्थ में अच्छी ग्रोथ हुई और ये 14वें से 12वें स्थान पर आ गए। साथ ही ये भारत के सबसे रईस व्यक्ति बन गए हैं।ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की नेटवर्थ 97.6 अरब डॉलर हो गई है।
पिछले दो दिनों के उछाल के साथ शुक्रवार को भी अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। एसीसी सीमेंट के शेयर बीएसई पर 3.20% चढ़कर 2,352 रुपये प्रति शेयर पहुंच गए। इसके साथ ही अडनी पोर्ट में करीब 3 फीसदी, अडानी पावर 2 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 2 फीसदी, अडानी विल्मर 0.12 फीसदी, अंबुजा करीब 3 फीसदी चढ़ा, जबकि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 0.18% गिरे। इसके अलावा, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन 0.41% और अडानी एनर्जी 0.43% गिर गया।