बात सिर्फ साल 2023 के आईपीओ मार्केट की नहीं है। अगर हम पिछले 11 साल के आईपीओ मार्केट पर नज़र डालें तो पता चलता है कि इस दौरान IPO के जरिये दलाल स्ट्रीट पर आए 4.2 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए।
आईपीओ के माध्यम से वर्ष 2013 से 2023 तक 4,20,582 करोड़ रुपये जुटाए गए, जिसमें मुख्य बोर्ड और एसएमई दोनों शामिल थे। पिछले 11 वर्षों में सबसे ज्यादा 1,19,469 करोड़ रुपये प्राइमरी मार्केट से वर्ष 2021 में जुटाए गए थे।
वर्ष 2020 में कंपनियों ने आईपीओ के जरिए कुल 26,772 करोड़ रुपये जुटाए। कोरोना के बाद बाज़ार इस समय गिरावट से उबर रहे थे। वर्ष 2021 में कंपनियों ने आईपीओ के जरिए कुल 1,19,469 करोड़ रुपये जुटाए। यह साल आईपीओ मार्केट के लिए अच्छा माना गया। 2022 में आईपीओ के जरिए कुल 61,177 करोड़ रुपये जुटाए गए। कंपनियों ने 2023 में 54,114 करोड़ रुपये जुटाए, जोकि वर्ष 2022 की तुलना में लगभग 12% कम था, मुख्य रूप से बीमा प्रमुख एलआईसी के मेगा आईपीओ के कारण।
वर्ष 2019 में कंपनियों ने आईपीओ के जरिए कुल 12,985 करोड़ रुपये जुटाए। वर्ष 2018 में कंपनियों ने आईपीओ के जरिए कुल 33,246 करोड़ रुपये जुटाए। 2017 में कंपनियों ने आईपीओ के जरिए कुल 68,827 करोड़ रुपये जुटाए।