गुजरात के गांधीनगर में आज से 10वें वाइब्रेंट गुजरात समिट की शुरुआत हो गई है। देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों ने अभी तक इसमें स्पीच दे दी है और गुजरात में निवेश करने को लेकर कई वादे किए हैं।
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने गुजरात में 2 लाख करोड़ रुपये यानी 25 बिलियन डॉलर के निवेश की योजना बनाई है। इसका ऐलान वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 में कर दिया है। ये निवेश 5 सालों में इस राज्य को मिलेगा और इसके जरिए एक लाख नौकरियां अडानी प्रोजेक्ट्स और राज्य में आएंगी। ये नौकरियां डायरेक्ट और इनडायरेक्ट दोनों माध्यम से होंगी।
वाइब्रेंट गुजरात समिट में गौतम अडानी ने अपनी स्पीच में कहा, “हम कच्छ के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क बना रहे हैं। 725 वर्ग किलोमीटर में 30 गीगावॉट रीन्यूएबल एनर्जी का उत्पादन करने वाला पार्क बनाएंगे जो कि स्पेस से भी दिखेगा। हम ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए ग्रीन सप्लाई चेन का विस्तार कर रहे हैं। इसमें सौर पैनल, विंड टरबाइन, हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइज़र, ग्रीन अमोनिया वगैरह शामिल हैं। इसके तहत भारत का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड रीन्यूएबल एनर्जी इकोसिस्टम बनाना हमारा लक्ष्य है जिसमें आगे चलकर पीवीसी और तांबे के साथ सीमेंट प्रोडक्शन में विस्तार किया जाएगा।”