जन की बात के सीईओ प्रदीप भंडारी का हाल में ही अयोध्या से ग्राउंड रिर्पोट जारी हुआ था। जन की बात के सीईओ प्रदीप भंडारी ने आज फिर से हनुमान गढ़ी की एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिर्पोट जारी किया है, जिसमें प्रदीप भंडारी कई खास और महत्वपूर्ण विषयों पर अयोध्या के स्थानीय लोगों से उनके विचार को समझने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने हनुमान गढ़ी के संतों और उनके भक्तों से कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर सीधा सवाल किया। वहीं इस रिपोर्ट के माध्यम से देखा गया की अयोध्या में मुसलमानों ने भव्य राम मंदिर के निर्माण को लेकर बहुत खुश हैं। वे शहर के विकास कार्यों में चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।
Episode (2) Ayodhya Documentary Series
Hanuman Garhi, Ayodhya premiers tonight on all platforms of Jan Ki Baat.#AyodhyaRamTemple #RamMandirPranPratishtha pic.twitter.com/CECyj0KSma
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) January 11, 2024
अयोध्या के संत समाज ने प्रदीप भंडारी से बातचीत के दौरान बताया कि ये एक स्वप्न है जो आज पुरा सनातन भारत और विश्व खुली हुई आंखों से सच होते हुए देख रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी के राम मंदिर निर्माण की आधार शिला के रखने के कार्यक्रम से अयोध्या के मुस्लिम समाज के लोग भी उत्साहित है। उनका कहना है कि हमारे अयोध्या का भाग्योदय हुआ है और साथ में हमारा भी।