प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आई श्री सोनल मां की जन्म शताब्दी के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरी पूरी जिंदगी लोगों की सेवा में समर्पित है। प्रधानमंत्री ने पूरे चारण समाज को इस अवसर पर बधाई दी और कहा कि मढड़ा धाम चारण समाज के लिए शक्ति, परंपराओं और विधान का केंद्र है।
उन्होंने कहा पीएम ने कहा कि चारण समाज के विद्वानों के बीच उनका एक विशेष स्थान हुआ करता था। उन्होंने कितने ही युवाओं को दिशा दिखाकर उनका जीवन बदला।
बताते चलें कि आई श्री सोनल मां की जन्म शताब्दी के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो संदेश जारी कर उन्हें याद किया। वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि श्री सोनल मां का जीवन जनकल्याण, देश सेवा और धर्म के लिए समर्पित रहा।
जूनागढ़ में लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सोनल मां का पूरा जीवन जनकल्याण, देश सेवा और धर्म के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कई महान लोगों जैसे भगत बापू, विनोबा भावे, रविशंकर महाराज, कानभाई लाहरी, कल्याण शेठ के साथ काम किया।