केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने बीते रविवार को नागपुर में एडवांटेज विदर्भ कार्यक्रम में बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि देश पहली बार रक्षा निर्यात में शीर्ष 25 देशों में अग्रणी बन रहा है। इससे मोदी सरकार के मेक इन इंडिया का सफलता का पता चलता है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 4,666 रक्षा घटकों की चार सूचियां जारी की हैं जिनके आयात पर प्रतिबंध है, जिसके परिणामस्वरूप भारत को भारी बचत हुई है। आगे कहा कि भारत पहली बार रक्षा निर्यात में शीर्ष 25 देशों के समूह का नेतृत्व कर रहा है क्योंकि यह रक्षा उत्पादन में बहुत हद तक आत्मनिर्भर बन चुका है।
बताते चलें कि रक्षा निर्यात 2017-18 में 4,682 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 में 15,916 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2023 तक रक्षा निर्यात लगभग 9,428 करोड़ रुपये है।