Pradeep Predicts का पहला एपिसोड आज जन की बात के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुआ। प्रदीप भंडारी ने अपनी चुनावी यात्रा शुरू कर दी है और इसकी शुरुआत उन्होंने उत्तर प्रदेश से की। प्रदीप भंडारी उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा सीट पर गए और यहां पर जनता से जानने की कोशिश की कि क्या कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अगर चुनाव लड़ती है तो अपनी सीट बचा पाएंगी या नहीं?
जन की बात के पोल में यह निकलकर सामने आया कि अगर सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ती हैं तो 90% उम्मीद है कि वह हार जाएंगी। सोशल मीडिया पर प्रदीप भंडारी के इस शो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और पहला ही एपिसोड ट्विटर पर टॉप ट्रेंड रहा।
Jan Ki Baat Founder Pradeep Bhandari's GROUND REPORT from Rae Bareli, Uttar Pradesh in a special series ' Pradeep Predicts' on @jankibaat1 is a top trend on X & other social media platforms.
If you haven't watched it yet, watch now –https://t.co/qRseT6lSRU@pradip103… pic.twitter.com/AFbMESqX7l
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) January 31, 2024
लोग सोशल मीडिया पर कमेंट के माध्यम से प्रदीप भंडारी के पहले एपिसोड की सराहना कर रहे हैं। हजारों लोग इस एपिसोड को सोशल मीडिया पर देख चुके हैं और यूट्यूब पर भी लोग देख रहे हैं।