पिछले साल जुलाई माह में फ्रांस यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि भारत-फ्रांस यूपीआई भुगतान प्रणाली के इस्तेमाल पर सहमत हुए हैं। जिसकी शुरूआत एफिल टॉवर से होगी। पीएम मोदी ने कहा था कि फ्रांस में भारतीय पर्यटक अब रुपये में भुगतान कर सकेंगे।
बताते चलें कि 2024 में गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों मुख्य अतिथि थे। जयपुर में एक चाय की दुकान ने पीएम मोदी और मैक्रों ने चाय पी और एक-दूसरे से बात की।
इस दौरान मैक्रों ने दुकानदार का पेमेंट यूपीआई के जरिए किया था। गौरतलब है कि भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सिस्टम सिंगापुर और यूएई समेत अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय रिश्ते बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
एक और अच्छी खबर यह है कि कुछ दिन पहले श्रीलंका में भी यूपीआई सिस्टर को बढ़ाव देने की बात कही गई थी। श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने कहा था कि श्रीलंका के आर्थिक सुधार में भारत एक दृढ़ भागीदार बना रहेगा। श्रीलंका में यूपीआई भुगतान प्रणाली के जल्द लॉन्च, भारतीय रुपये के जरिये व्यापार में बढ़ोतरी और श्रीलंका की ऋण पुनर्गठन प्रक्रिया पर सकारात्मक चर्चा हुई।