बीते सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2024 में सेवा क्षेत्र का पीएमआई 61.8 पर पहुंच गया। यह पिछले छह महीने में एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स यानी पीएमआई का सबसे अच्छा आंकड़ा है। सेवा क्षेत्र को मजबूत मांग से मदद मिली है। यही कारण है कि यह आंकड़ा अनुमानों से भी बेहतर रहा है।
खरीद प्रबंधक सूचकांक की भाषा में 50 से ऊपर के अंक का मतलब गतिविधियों में विस्तार से और 50 से कम अंक का आशय संकुचन से होता है। सर्वेक्षण सेवा क्षेत्र की करीब 400 कंपनियों को भेजे गए प्रश्नावली के जवाबों पर आधारित है।
बताते चलें कि एचएसबीसी के अर्थशास्त्री इनेस लैम ने कहा कि भारत की सेवा पीएमआई जनवरी में छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। नए व्यवसाय का विस्तार तेज गति से हुआ और भविष्य की गतिविधि के लिए प्रबंधकों की उम्मीदें मजबूत बनी हैं। कारोबारी गतिविधि सूचकांक में तेजी आई जिससे संकेत मिलता है कि भारत का सेवा निर्यात मजबूत बना हुआ है।
नई निर्यात बिक्री तीन महीनों में सबसे तेज़ गति से बढ़ी। कंपनियों ने अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन, यूरोप, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका सहित दुनिया भर में ग्राहकों से लाभ का संकेत दिया।