Voice Of The People

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहनी ‘ Namo Hattrick’ की खास हुडी, बोले- अबकी बार 400 पार

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, बीजेपी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर से मोदी सरकार की वापसी का दावा किया है। अनुराग ठाकुर ने संसद भवन में कहा कि तीसरी बार भी मोदी सरकार ही सत्ता में वापसी करने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने ‘तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार’ का नारा भी दिया। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने भगवा रंग की हुडी पहनी हुई थी, जिस पर ‘नमो हैट्रिक’ लिखा हुआ था।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “देश की जनता एक बार फिर से पीएम मोदी को वापस लाने का मन बना चुकी है। देश में ‘नमो हैट्रिक’ लगने जा रही है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार भी देश के बनने जा रहा हैं और भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है।”

अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सरकार में 4 करोड़ लोगों को पक्के घर दिए गए और 12 करोड़ पक्के शौचालय जरूरतमंदों तक पहुंचे। बीजेपी नेता ने कहा कि मोदी सरकार में 13 करोड़ घरों में पानी पहुंचा और 80 करोड़ लोगों को पानी और मुफ़्त राशन की सुविधा भी दी गई।

Must Read

Latest