संदेशखाली केस को लेकर मचे सियासी संग्राम के बीच बीजेपी की नेता लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी को घेरा है।
उन्होंने कहा कि सीएम ममता वहां पर मुगलिया राज चला रही हैं। उन्होंने डॉन शाहजहां शेख को ऑफीशियल पोस्ट दे दी थी। लॉकेट चटर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं का जो अपमान हो रहा है वो कलंक है।
उन्होंने आगे कहा कि संदेशखाली में शेख शाहजहां को गिरफ्तार करने की मांग 35 साल से हो रही है। वाम सरकार ने भी इसके खिलाफ कुछ नहीं किया था। ममता सरकार आईं तो इसको और संरक्षण मिल गया।
लॉकेट चटर्जी ने एक बार फिर उन आरोपों को दोहराते हुए कहा कि शेख शाहजहां रात को महिलाओं को बुलाता था। उनके बच्चों को मारने की धमकी देकर उनका शोषण करता था। दो-तीन दिन बाद जब मन भर जाता था, तब वह छोड़ देता था। पीड़ित महिला जब शिकायत करने जाती थी तो पुलिस बोलती थी कि शेख शाहजहां से परमिशन लेकर आइए।