कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। उनकी यात्रा इस वक्त उत्तर प्रदेश में है और इस दौरान उन्होंने मंगलवार को एक विवादित बयान दे दिया। मंगलवार को राहुल गांधी काशी यानी वाराणसी में थे और उन्होंने कह दिया कि यूपी का युवा शराब पीकर रात में नाचता है। अब अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को उनके बयान पर घेरा है।
स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं चेतावनी देती हूं कि भगवान तो उनको सबक सिखाएंगे ही, साथ ही जनता भी सबक सिखाएगी। स्मृति ईरानी ने कहा, “राहुल गांधी ने यूपी की जनता का अपमान किया है, युवाओं का अपमान किया है। राहुल गांधी को कोई हक नहीं है कि वह पुण्य भूमि बना बनारस की जनता का अपमान करें।”
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी का नाम लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी घेरा। स्मृति ईरानी ने कहा, “मेरी सोनिया गांधी जी को नसीहत है कि भले ही उन्होंने अपने बेटे को अच्छी परवरिश ना दी हो लेकिन उसे धर्म की नगरी के बारे में उल्टा सीधा बोलने का कोई हक नहीं है।”